Biography

Author Picture

Puran Mal Saini

जन्म 30.03.1955 हरियाणा के जिला गुड़गांव (अब रेवाड़ी) के गांव धारूहेड़ा में हुआ। मेधावी छात्र होने का लाभ शिक्षकों का सिर पर वरद हाथ रहा। कला स्नातक बी.बी.आर (अब राजकीय) कालेज सिधरावली गुड़गांव से, विधि स्नातक दयानंद कॉलेज अजमेर से तथा पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर से प्राप्त किआ। सन 1978 में रेवाड़ी उपमंडल में वकालत प्रारंभ की। 30.04.1982 से हरियाणा विधानसभा चंडीगढ़ में कानूनी सहायक के पद से सरकारी सेवा प्रारंभ की। कुछ वर्ष हरियाणा राज्य विधि आयोग में कार्य किया। विधि आयोग के विघटन के बाद पुन: हरियाणा विधानसभा सचिवालय में विभिन्न पदों पर कार्य किया। राजनैतिक प्रभावित परिवेश में भी नियम, धर्म और संयम को महत्व दिया। 31.03.2013 से उप सचिव के पद से सेवानिवृत्त होने के पश्चात भारत के उच्चत्तम न्यायालय में जरूरतमंदों की सहायता के उद्देश्य से पुनः वकालत आरंभ की। जीवन में उतार-चढ़ाव देखे उससे कुछ सीखने समझने को मिला। बचपन से भक्ति काल के महापुरुषों की रचनाओं का आनंद लिया। 18.04.2019 को ध्यान में अकस्मात कुछ शब्द मुंह से निकले और बदलते वातावरण में मानवीय मूल्यों संवेदना और कटु अनुभव पर आधारित प्रेरित रचनाएं बनती चली गई। यह ‘मेरी अनुभूति माला’ पाठकों के लिए प्रस्तुत है जिसकी प्रत्येक रचना एक संदेश प्रेषित करती है। आशा है पहला प्रयास पाठकों के मनोरंजन के साथ कुछ कहने के अपने उद्देश्य में सफल होगा।