Biography
Vipul Patel
गुरु गोविन्द सिंह इन्द्रप्रथ यूनिवर्सिटी के नॉर्दर्न इंडिया इन्जीनीरिंग कॉलेज के तृतीय वर्ष के छात्र है और यहाँ से ये अपनी कंप्यूटर साइंस की पढाई पूरी कर रहे है। विपुल पटेल ने अपने कोरा कागज़ की शुरुआत द्वितीय वर्ष में शुरू कर दिया था। बचपन से ही इलाहाबाद के एक छोटे से गाँव में रहे है जहां पर उनकी प्रारंभिक शिक्षा भी पूरी हुई। विपुल पटेल अभी दिल्ली के एक थिएटर ग्रुप के साथ काम करते है। इससे जुड़ने के बाद पता लगा की अपने एहसास को भी एक आवाज़ दे सकते है। इनका मानना है की कला को किसी सीमा में बाँध नहीं सकते और जो दिल से निकले वही कला है। अपने विचार और सुझाव देने के लिए आप इनके इ-मेल - [email protected] पर संपर्क कर सकते है और इनके और शायरी के लिए आप इनके फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ekkorakaagaz/ से जुड़ सकते।